Jammu Kashmir के Tulip Garden को मिला High-tech Cold Storage | वनइंडिया हिंदी

2020-08-10 287

The famous Indira Gandhi Memorial Tulip Garden in Jammu and Kashmir is Asia's largest tulip garden. The beauty of this garden is such that millions of people come to see it every year. Now Les Hitech cold storage has been made with modern facilities in this garden. Where the tulip bulb will be stored. Bulbs will also be tested in this storage.

जम्मू-कश्मीर का मशहूर इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बडा ट्यूलिप गार्डन है. इस गार्डन की सुंदरता ऐसी है कि हर साल लाखों की संख्या में लोग देखने आते हैं. अब इस गार्डन में आधुनिक सुविधाओं से लेस हाईटेक कोल्ड स्टोरेज बनाया गया है. जहां ट्यूलिप बल्ब को स्टोरेज किया जाएगा. इस स्टोरेज में बल्ब का परीक्षण भी किया जाएगा. ताकि उनको खराब होने से बचाया जा सके.

#TulipGarden #JammuKashmir #TulipGardenHighTechColdStorage